Sunday 3 April 2011

team india and all indians congratulation!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

इंडिया की जीत पर पुरे भारत को नाज़ है.... जैसा की हम सब जानते है की टीम इंडिया अछे फॉर्म में है और ऐसे में सबको उम्मीद थी की टीम इंडिया ही वर्ल्ड कप लाएगी.... इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराने के बाद तो ये दावा और भी मजबूत हो गया था.... वैसे फ़ाइनल में सिक्का उछालने के बाद थोड़ी सी बैचैनी हुई थी लेकिन... ज़हीर खान ने भारत को सुरिवत में उम्मीद दिला दी...हालाँकि उम्मीदों पर एक वक़्त सहवाग और सचिन का विक्केट भारी पडा था.... लेकिन आख़िरकार इंडियन कैप्टेन ने उम्दा पारी खेली और २८ साल के सूखे को दूर कर दिया.... और सबसे बड़ी बात की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलेर का अधुरा ख्वाब भी पूरा हुआ.... इस जीत के लिए पूरी टीम को संजू और आरती की तरफ से ढेरों बधाई....

Tuesday 8 March 2011

अरुणा शानबाग को इच्छा मृत्यु नहीं मिली...suprim कोर्ट का ये फैसला वाकई अच्छा है क्योंकि जीने ka अधिकार सबको है...मौत देने के अधिकार किसी को भी नहीं... इस कानून से ज्यादा अच्छा होता की जिस शख्स ने अरुणा की ऐसी हालत की..ऐसे वहशी लोगों के लिए ऐसे कड़े कानून banai jayen ताकि आइन्दा किसी सोहन लाल की वजह से किसि अरुणा को ज़िन्दगी का ये रूप न देखना पड़े... लड़ाई पहले burai ख़त्म करने के लिए होनी चाहिए तब किसी की ज़िन्दगी और मौत per फैसला हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा..क्योंकि अगर सोहन लाल नहीं होता तो आज अरुणा ऐसी नहीं होती...और न ही उसके लिए इच्छा मृतु की मांग की जाती....

Thursday 17 February 2011

पम  ने  अपनी  प्रेस  वार्ता  में  अपनी  मज़बूरी  बता  दी ... लेकिन  कोई  उनसे  पूछे  की  क्या भूख और बेरोजगारी की मजबूरी है बड़ी है या गठबंधन धर्म निभाने की.. रही बात अर्थव्यवस्था उपर लेन की तो अगर जनता भूखमरी का शिकार होती रहेगी उसके पास रोजगार नहीं रहेगा तो इकोनोमी का ग्राफ ऊँचा दिखाकर भी क्या होगा....

Wednesday 16 February 2011

aarti

आरती के  ब्लॉग पर आपका स्वागत है...